Showing posts with label Astrology. Show all posts
Showing posts with label Astrology. Show all posts

Wednesday, June 10, 2009

वृषभ राशि












वृषभ राशि :



नामाक्षर : , , ,वा , , वी , वे , वू , वे , वो

वृषभ राशि : व्यक्तिव एवं स्वाभाव :



आप की राशि स्वामी शुक्र है इस राशि में जन्म लेने वाले स्थिर स्वभाव एवं गंभीर प्रवृति के होते है ये आकर्षक , सौंदर्य प्रिय और शिष्टाचारी होते है ये परिश्रमी तथा पुराने रीति रिवाजो को मानने वाले होते है ये माता पिता के आज्ञाकारी होते है धर्म को मानने वाले तथा परिवार के नियमो का पालन करने वाले होते है इनका स्वभाव स्थिर नही तत्काल लाभ के चक्कर में असफलता का सामना करना पड़ता है मर्यादा का उल्लंघन करना इनके बस की बात नही है इनका संपर्क सामान्य से लेकर बड़े लोगो तक होता है प्रथम अवस्था में ये दुखी रहते है लेकिन मध्य एवं अन्तिम अवस्था में ऐश्वेर्य को प्राप्त करते है



वृषभ राशि का प्रेम प्रसंग एवं दांपत्य रहस्य :

इस राशि का जातक प्रेम प्रसंग स्थापित करने में जल्दी सफल होता है ये बहुत अच्छा सेक्स जीवन बीताते है प्रेम में ये थोड़ा इमोशनल हो जाते है ये काफी वफादार एवं त्यागी किस्म के होते है ये व्यक्तिगत संबंधो में अनिश्चितता पसंद नही करते है ये तलाक के विरोधी है ये अपने जीवन साथी के साथ अच्छा समय बीताते है और उत्तम सेक्स सम्बन्ध स्थापित करते है

वृषभ राशि का करियर एवं बिजनेस :

ये वस्त्र व्यापार , चित्रकला , डॉक्टर , टीचर , उच्च अधिकारी, सचिव , कवि , संगीतज्ञ हो सकते है

भाग्योदय :

इनका १२ वर्ष इनके पिता का भाग्योदय करेगाभाग्योदय हेतु जीवन के १५, २४, ३३, ४२, ५१, ६० वर्ष अच्छा रहता है

मेष राशिः Aries Sign (personality & Nature) Hindi Version







मेष राशिः


नामाक्षर : चू, चे, चो , ला , ली , लू , लो , अ


व्यक्तित्व एवं स्वभावः



मेष राशि का स्वामी मंगल है । मंगल नवग्रहों में सेनापति , योद्धा , परिश्रमी एवं आयुध संचालन में निपुण माना जाता है । मेष राशिः वाले संघर्ष करके उचे पोस्ट , मान समान को प्राप्त करते है। इनके अंहकार के कारण लोग इनसे नाराज रहते है । आप योजना बनाकर काम करते है लेकिन शत्रुओ के द्वारा विघ्न डालने पर बीच में छोड़ देंगे । आप अपने कार्य क्षेत्र में सफल रहते है । मेष राशिः के लोग कभी रोमांटिक तो कभी अनरोमांटिक स्वभाव के होते है । अपनी बात मनवाने की कला में सफल होते है । जो लोग इनके इच्छा के विपरीत (opposite) काम करते है उनके प्रति ये नेगेटिव विचार बना लेते है । मेष राशिः वाले कभी किसी से प्रभावित नही होते , लेकिन जिससे प्रभावित होते है उस पर जान भी लुटा देते है।



मेष राशिः वाले जातक को क्रोध जल्दी आता है और इनमे धैर्य की कमी होती है । आप अधिक महात्वाकांक्षी और स्वाभिमानी होते है । ये स्पस्ट वक्ता , उदार ,स्वतंत्र प्रिय होते है ।




मेष राशि जातक का प्रेम एवं दांपत्य रहस्य


मेष राशिः का जातक आकर्षक , प्रभावशाली रूप वाले होने के कारण ये लोगो से जल्दबाजी में प्यार करते है लेकिन इनका प्यार कुछ दिनों का मेहमान होता है । ऐसे लोग रोमांस को कम पसंद करते है और शारीरिक सम्बन्ध में ज्यादा विश्वास रखते है । मेष राशिः व्यक्ति पर हर तरह की लड़किया आकर्षित होती है। मेष पति पत्नी के रूप में ये आधिक भरोसेमंद होते है । ये काफ़ी रोमांटिक स्वभाव के होने के कारण ये अपने जीवनसाथी का मनोरंजन करते रहते है। मेष राशिः जीतने स्पीड में प्यार करते है उसी स्पीड से प्यार के जाल से बाहर आ जाते है ।



मेष राशिः करियर और बिजनेस



आप इलेक्ट्रिसिटी , मीडिया, स्वर्ण , चांदी तथा ताम्बा धातु , औषधि , भोजनालय , रेस्टोरेंट , आयुध फैक्ट्री में , आयुर्वेद के डॉक्टर तथा किसान (फार्मर) का कार्य कर सकते है । पॉलिटिकल एवं सामाजिक कार्य कर सकते है ।



मेष राशि भाग्योदय:


आप का भाग्योदय 2८ वे साल के बाद होगा । पूर्व के दिशा आप के लिए शुभ रहती है। आप के जीवन में १६,१८,२५,२७, ३०, ३४,४३,५२,५४ व ६३ वर्ष शुभ रहता है ।


Tuesday, June 9, 2009

Astrology









प्यारे दोस्तों ,


सदियों से अपने जीवन में होने वाली घटनाओ के बारे में मनुष्य परेशांन रहा है । वह अपने जीवन में होने वाले अच्छे बुरे के बारे में जानने के लिए चिंतित रहा है चाहे वर्त्तमान की परेशानी हो , विवाह से सम्बंधित हो , बच्चे का जन्म हो, कारोबार हो , नौकरी हो , यात्रा हो , सामाजिक हो या फिर बीमारी से सम्बंधित हो । इन सब परेशानियों को देखते हुवे हमारे ऋषि मुनियों ने ज्योतिष शास्त्र का गहन अध्ययन किया और हमें भविष्य में घटने वाली घटनाओ के बारे में जानकारी देने वाले शास्त्र हस्त रेखा , अंक ज्योतिष , ज्योतिष शास्त्र और वास्तु शास्त्र धरोहर के रूप में दिया ।
जब बच्चा माँ के गर्भ से जनम लेता है तभी ब्रम्हांड में स्थित तत्कालीन ग्रह नक्षत्र उसके पुरे जीवन के विकास पर अपना मौलिक नियंत्रण कर लेते है। तो मनुष्य अपने साथ अच्छे बुरे घटित होने वाले घटनाओ एवं उसके उपायों के लिए ज्योतिष शास्त्र का सहारा लेता है ।
मैं अशोक अपनी बुद्धि के अनुसार अपनी लेखनी से ज्योतिष शास्त्र के बारे में लिखने का प्रयास करूगा । आशा है की आप सभी के प्रश्नों के उत्तर मेरे लेख में मिल जायेंगे ।
आप का अपना
अशोक