Wednesday, June 10, 2009

वृषभ राशि












वृषभ राशि :



नामाक्षर : , , ,वा , , वी , वे , वू , वे , वो

वृषभ राशि : व्यक्तिव एवं स्वाभाव :



आप की राशि स्वामी शुक्र है इस राशि में जन्म लेने वाले स्थिर स्वभाव एवं गंभीर प्रवृति के होते है ये आकर्षक , सौंदर्य प्रिय और शिष्टाचारी होते है ये परिश्रमी तथा पुराने रीति रिवाजो को मानने वाले होते है ये माता पिता के आज्ञाकारी होते है धर्म को मानने वाले तथा परिवार के नियमो का पालन करने वाले होते है इनका स्वभाव स्थिर नही तत्काल लाभ के चक्कर में असफलता का सामना करना पड़ता है मर्यादा का उल्लंघन करना इनके बस की बात नही है इनका संपर्क सामान्य से लेकर बड़े लोगो तक होता है प्रथम अवस्था में ये दुखी रहते है लेकिन मध्य एवं अन्तिम अवस्था में ऐश्वेर्य को प्राप्त करते है



वृषभ राशि का प्रेम प्रसंग एवं दांपत्य रहस्य :

इस राशि का जातक प्रेम प्रसंग स्थापित करने में जल्दी सफल होता है ये बहुत अच्छा सेक्स जीवन बीताते है प्रेम में ये थोड़ा इमोशनल हो जाते है ये काफी वफादार एवं त्यागी किस्म के होते है ये व्यक्तिगत संबंधो में अनिश्चितता पसंद नही करते है ये तलाक के विरोधी है ये अपने जीवन साथी के साथ अच्छा समय बीताते है और उत्तम सेक्स सम्बन्ध स्थापित करते है

वृषभ राशि का करियर एवं बिजनेस :

ये वस्त्र व्यापार , चित्रकला , डॉक्टर , टीचर , उच्च अधिकारी, सचिव , कवि , संगीतज्ञ हो सकते है

भाग्योदय :

इनका १२ वर्ष इनके पिता का भाग्योदय करेगाभाग्योदय हेतु जीवन के १५, २४, ३३, ४२, ५१, ६० वर्ष अच्छा रहता है

No comments: